भोपालमध्य प्रदेश
प्रदेश सरकार ने कैदियों की मजदूरी बढ़ाई
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कैदियों की मजदूरी बढ़ा दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडीया को बताया कि कुशल कैदियों की मजदूरी 120 रुपये से बढ़ाकर 154 रुपये दिन की गई है। वहीं अकुशल कैदियों को पहले 72 रुपये मिलते थे, जिन्हे अब 92 रुपये दिन दिए जाएंगे। वर्तमान में मध्यप्रदेश की जेलों में 21 हजार कैदी हैं।