जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में आज भी हड़ताल पर रहेंगे जूडा
जबलपुर
नीट पीजी की काउंसिंग में देरी से नाराज मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार को ओपीडी से लेकर अति आवश्यक सेवाओं के लिए वे ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। आज मंगलवार को भी वे हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान मेडिकल में रूटीन के आपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं।
जूडा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि काउंसलिंग में देरी होने के कारण देश भर के चिकित्सा महाविद्यालयों में डॉक्टरों की कमी हो गई है। जिसके चलते मरीजों की उपचार व्यवस्था बाधित होने लगी है। इधर, सोमवार को सुबह आठ बजे तमाम जूनियर डॉक्टर मेडिकल में डीन कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने नारेबाजी की। मेडिकल के डीन डॉ. प्रदीप कसार ने कहा कि जूडा की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों इसलिए डॉक्टरों की वार्ड ड्यूटी लगाई गई है।