जबलपुर में शादी समारोह में जेवरों से भरा सूटकेस लेकर चोर फरार
जबलपुर
जबलपुर के विजय नगर थाना अंतर्गत अग्रसेन कल्याण मंडपम बारात घर में बंटी बबली ने कपड़े और कीमती गहनों से भरा सूटकेस पार कर दिया। घटना दो दिन पहले की है जब बारातघर में एक शादी समारोह चल रहा था तभी समारोह के दौरान सभी मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ रस्मों में व्यस्त थे तभी एक युवक और एक महिला मेहमानों के उन कमरों में पहुंचते है और उनका सामान लेकर गायब हो जाते है। दरअसल जिस वक्त आरोपी पहुंचते है लगभग सभी कमरों में ताला लगा था लेकिन एक कमरा खुला मिल गया और बंटी-बबली ने कमरे में से एक सूटकेस निकाला और चलते बने।
यह सूटकेस शहपुरा निवासी रानू बरमैया का था जो शादी शामिल होने के लिए आई थीं और सूटकेस में लाखों रूपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर और कपड़े रखे हुए थे। जब रानू ने कमरे में जाकर देखा तो सूटकेस गायब था, इसके बाद उन्होंने बारातघर के मैनेजर से वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के लिए कहा जिसमें एक युवक और एक महिला सूटकेस ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित दंपत्ति ने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन जब थाने से कोई कार्रवाई होते नहीं दिखी तो उन्होंने एसपी आफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि, इस मामले में उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही ये बंटी-बबली गिरफ्त में होंगे।