आयुर्विज्ञान विवि के दो विवादित कुलसचिवों को किया कार्यमुक्त

जबलपुर
मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में पदस्थ दो विवादित कुलसचिवों को हटा दिया गया है। इसके साथ ही दो नए कुलसचिवों की नियुक्ति दी गई है। विवि के परीक्षा परिणामों की गड़बड़ी उजागर होने के बाद सामने आए सभी अधिकारियों को एक-एक हटाया जा रहा है।
जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में पिछले एक साल से परीक्षा परिणामों को लेकर कई लोग लपेटे में आ चुके हैं। हालत ये रही कि कुलपति तक को इस्तीफा देना पड़ा था। अभी संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार संभाल रहे हैं। शासन द्वारा मेडिकल विवि में उप कुलसचिव के पद पर पदस्थ रहीं डॉक्टर पूजा शर्मा और डॉक्टर तृप्ती शर्मा को हटाते हुए उनके मूल विभाग अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय वापस कर दिया गया।
डॉक्टर बघेल पर फिर मेहरबानी
मप्र चिकित्सा विभाग ने एसोसिएट प्रोफेसर फार्माकोलॉजी विभाग महाविद्यालय के डाॅक्टर राजेश मौर्या और प्रोफेसर पैथोलॉजी विभाग महाविद्यालय के डाॅक्टर पुष्पराज सिंह बघेल को उपकुलसचिव बनाया गया है। डॉ. बघेल पूर्व में विवि में रह चुके हैं। इस फेरबदल के बाद एक बार फिर विवि परीक्षा परिणाम की धांधली का प्रकरण सामने आ गया है।