भोपालमध्य प्रदेश

बीयू में पीएचडी के दो हजार फार्म पहुंचे, 20 तक मोहलत

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की पीएचडी की सीटों पर प्रवेश लेने के लिये करीब दो हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किये हैं। विद्यार्थियों की कम उपस्थति को देखते हुये बीयू ने फार्म जमा करने की अंतिम तिथि को बढाकर 20 फरवरी कर दिया है। चार हजार रुपये के विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 25 फरवरी तक आवेदन कर पाएंगे। चालीस विषयों में पीएचडी कराने के लिये बीयू आवेदन करा रहा है।

बीयू के पास दो हजार सीटें मौजूद हैं। इसमें सबसे ज्यादा 254 सीटें मैनेजमेंट में मौजूद हैं। योगा और फरसियन में तीन-तीन सीटें हैं। जबकि संगीत में चार, डांस में पांच और बायोसाइंस में छह सीटें मौजूद हैं। बीयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा ओएमआर सीट पर लेगा। गत वर्ष बीयू को आनलाइन परीक्षा कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पडा था। इसलिये बीयू आफलाइन मोड पर ओएमआर सीट से परीक्षा कराएगा। हालांकि अभी तक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button