केंद्रीय बजट में प्रदेश को मिली बड़ी सौगात,विकसित भारत के निर्माण का बजट: सीएम शिवराज

भोपाल
केंद्रीय बजट समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। मध्य प्रदेश को इसमें बड़ी सौगात मिली है। नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत केन-बेतवा को जोड़ने पर 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। इससे पूरा बुंदेलखंड बदल जाएगा। यह किसानों की आय दोगुना करने वाला बजट है। आधुनिक तकनीक का लाभ खेती में मिले, इसके लिए प्रविधान किया है। कुल मिलाकर यह आम आदमी की बजट है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।
मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बधाई देता हूं। यह नये और समृद्ध, शक्तिशाली व विकसित भारत का बजट है।
अधोसंरचना विकास के लिए 35% से ज्यादा राशि बजट पर बढ़ाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। #AatmaNirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/Fif9keUJLB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 1, 2022
उन्होंने कहा कि अधोसंरचना विकास के लिए 35 प्रतिशत से अधिक राशि बढाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे। राज्यों को भी ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराने के प्रविधान किए है। ये राशि भी अधोसंरचना विकास पर खर्च होगी। इससे रोजगार बढ़ेगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना से न सिर्फ सिंचाई का क्षेत्र बढ़ेगा बल्कि औद्योगिकीकरण होगा। इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कृषि उत्पादन बढ़ेगा तो किसानों की आय में वृद्धि होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। प्राकृतिक खेती से लोगों के साथ धरती का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। बजट के माध्यम से निम्न और मध्यमवर्गीय लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया है। नई शिक्षा नीति को लागू करने और कोरोना काल के बाद देश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त प्रविधान किए हैं। महिला सशक्तीकरण, युवाओं को रोजगार देने, गरीब और किसान के कल्याण और एक शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। रक्षा बजट में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का महत्वकांक्षी केन-बेतवा लिंक प्राेजेक्ट का काम अब जल्द धरातल पर आने के आसार बढ़ गए हैं। इस प्राेजेक्ट के लिए कैबिनेट की मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी और अब बजट में भी इस प्राेजेक्ट के लिए 1400 कराेड़ की राशि का आवंटन किया गया है। जानकाराें की मानें ताे ये प्राेजेक्ट बुंदेलखंड के विकास की नई इबारत लिखने में मील का पत्थर साबित हाेगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने इसकाे लेकर ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी का आभार जताया है। साथ ही कहा है कि इससे परियाेजना काे गति मिलेगी और बुंदेलखंड क्षेत्र में समृद्धि आएगी।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना से मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दतिया, विदिशा, शिवपुरी जिलों को पानी मिलेगा, वहीं यूपी के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में बारहमासी सूखा प्रवण क्षेत्र और पानी की कमी वाले क्षेत्रों में 10.62 लाख हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। इसके साथ ही यह परियोजना 62 लाख लोगों को पेयजल भी उपलब्ध कराएगी। इससे इस बात के संकेत मिल गए हैं कि बुंदेलखंड के एमपी और यूपी के 12 जिलों को पानी देने वाली 15 साल से अटकी केन-बेतवा लिंक परियोजना अब जल्द ही धरातल पर आकार लेने लगेगी।