Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
थाना पार्वती पुलिस ने नाबालिग के अपहरण एवं छेड़छाड़ के आरोपी को 8 घंटे में किया गिरफ्तार

सीहोर। जिले की थाना पार्वती पुलिस ने एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ एवं अपहरण के आरोपी को 8 घंटे में पकड़कर सलाखों के पीछे भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार पीड़िता द्वारा थाना पार्वती में शिकायत दर्ज कराई गई कि आरोपी विकास मालवीय ने उसे बलपूर्वक मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक कमरे में बंद कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी का दबाव बनाया और पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पार्वती द्वारा अपराध क्रमांक 76/25 धारा 74, 137(2), 87, 142, 351(3) बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं पार्वती थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी विकास पिता मुकेश मालवीय उम्र 19 वर्ष, निवासी पीलीखदान, डोराबाद, थाना पार्वती, जिला सीहोर को 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिसिंह परमार, एएसआई अशोक श्रीवास्तव, जगदीश मर्सकोले, जितेंद्र यादव, नितिन वर्मा एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।