मध्य प्रदेश

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया रियल एस्टेट के दिग्गजों को सम्मानित

इंदौर ।  शहर के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले रियल एस्टेट के दिग्गजों को रविवार शाम सम्मानित किया गया। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मुख्य अतिथि और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर अवार्ड प्रदान किया। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा रियल एस्टेट के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाना सभी के लिए गर्व की बात है। परिवार अपनी जीवनभर की कमाई घर के सपने के लिए लगा देता है, लेकिन इसमें परेशानी आती है कि विश्वास किस पर करें। इस विश्वास को इंदौर के रियल एस्टेट से जुड़े व्यक्तियों ने बनाकर रखा है। केंद्र सरकार भी घर का सपना पूरा करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लाखों घर उपलब्ध करा रही है। करोड़ों रुपये की सब्सिडी का फायदा परिवारों को मिला है। डा. मोहन यादव ने कहा कि यह केवल इंदौर के लिए नहीं, बल्कि प्रदेशभर के लिए गौरव का पल है। स्वच्छता के अलावा अगर रियल एस्टेट क्षेत्र की बात करें तो इंदौर का नाम ही सबसे पहले आता है। आने वाले समय में इंदौर और उज्जैन के बीच फासला खत्म हो जाएगा। मुंबई और पुणे की तरह इंदौर और उज्जैन की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। कार्यक्रम में कलेक्टर इलैया राजा टी भी शामिल हुए। इस मौके पर जल तरंग कलाकार गोपाल कृष्ण जाधम और टीम ने संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। होटल मैरियट में हुए अवार्ड समारोह के सहयोगी मोयरा सरिया और ओमेक्स ग्रुप थे।

यह दिग्गज हुए सम्मानित

– प्रवीण वर्मा, ओमेक्स लिमिटेड

– विपुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल एंड एसोसिएट्स

– प्रशांत अग्रवाल, श्रीसिटी महूगांव (अग्रवाल ग्रुप)

– निर्मल अग्रवाल, अपोलो क्रियेशंस प्रा. लि.

– प्रखर मेहता, सार्थक सिंगापुर ग्रुप

– दिलीप खंडेलवाल, वेंकटेश इंडस्ट्रियल क्रियेशंस प्रा. लि.

– करतार वलभानी व अमन वलभानी, राधिका देवकान प्रा. लि.

– विजय वलभानी व दीपक वलभानी, क्लिफटन कार्पोरेट बाय क्लिफटन ग्रुप

– अरुण मिश्रा, मिलेनियम इंफ्रा

– संदीप जैन, मोयरा सरिया

– अखिलेश कोठारी, श्रीनाथजी रियलिटीज

– रवीश जैन, आरआर जैन इंफ्रा

– आशीष मोदी, मिलन रियलिटीज

– भूपेश व्यास व रूपेश व्यास, भूपेश व्यास ग्रुप

– नवेंदु श्रीवास्तव व अमजद खान, अपोलो प्रीमियर, डिजाइन ब्यूरो आर्किटेक्ट एंड पिरामिड स्ट्रक्चर्स

– ऋषभ मेहता, बीसीएम ग्रुप

– निलेश मालपानी, शुभ-लाभ रियलिटी लि.

– विवेक दम्मानी, वाइब्रेंट बिल्डर्स एंड डेवलपर्स

– ऋषभ महाजन, आरआरएचएल रियल्टी लि.

– मुस्कान भारती, आरो रियल एस्टेट प्रा. लि.

– शशांक जैन, आरेंज आर्किटेक्ट्स

– प्रथम गर्ग, नेक्सस रियल्टी

– दिनेश साहू व हेमंत भार्गव, डीटीएचटी बिल्डकान

– पवन तिलवे व विकास गर्ग, एसओएस इंफ्राबुल्स

– जितेंद्र जैन, आइरिस प्रीमियम

– अशोक ऐरन, ऐरन ग्रुप

– महेंद्र अग्रवाल, पीडी अग्रवाल ग्रुप

– बद्रीलाल राजपूत, एसके बिल्डर्स एंड डेवलपर्स

दो विशेष अवार्ड –

– क्रेडाई इंदौर के चेयरमैन गोपाल गोयल और अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल व बीजे कंपनी प्रा. लि. के संपत कुमार झवर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button