जल संसाधन विभाग बनाएगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
भोपाल
जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरूवार को कोलार स्थित दामखेड़ा में स्टेडियम के लिए स्थल का निरीक्षण किया। यहाँ पर जल संसाधन विभाग 8 करोड़ रूपये की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण करेगा। इसमें स्वीमिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल के साथ अन्य स्पोर्ट्स गतिविधियाँ संचालित होंगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा और कोलार क्षेत्र को स्पोर्ट्स स्टेडियम की सुविधा भी मिलेंगी। स्थल निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता मदन सिंह डावर, मुख्य अभियंता शर्मा और विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मंत्री सिलावट ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जरूरी है। भोपाल में अनेक जगहों पर जल संसाधन विभाग की जमीन स्थित है। इन पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने के लिए कार्य-योजना बनाने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। सबसे बेहतर जगह पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जगह चिन्हित कर कार्य-योजना बनाने के लिए कहा गया है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जल संसाधन विभाग किसानों को पानी उपलब्ध कराने के साथ खेल गतिविधियों में भी प्रदेश में नया काम शुरू कर रहा है। यह मंत्री सिलावट का खेल के प्रति लगाव ही है। वे खुद भी अच्छे खिलाड़ी है। कोलार क्षेत्र में स्टेडियम बन जाने से स्थानीय बच्चों को बहुत सुविधा होगी और खेल प्रतिभा की पहचान के साथ अच्छे खिलाड़ी प्रदेश को मिलेंगे।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने एक दिन पूर्व ही विभाग की ओर से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की घोषणा की थी। उसी क्रम में मंत्री ने स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई को तुरंत आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का 3 डी नक्शा बनाया जाएगा और उसकी कार्य- योजना 15 दिन में बना कर प्रस्तुत की जाएगी।
विधायक शर्मा ने मंत्री सिलावट का माना आभार
विधायक शर्मा ने कोलार की अमरनाथ कॉलोनी के समीप जल संसाधन विभाग की 8 हेक्टेयर भूमि पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने का निर्णय लेने पर जल संसाधन मंत्री सिलावट का आभार व्यक्त किया है1 उन्होंने कहा कि यह कॉम्पलेक्स भोपाल के खेल प्रेमियों के लिये नव वर्ष की बड़ी सौगात होगी।