पत्नी ने पति पर लगाए अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप
जबलपुर
जबलपुर हाईकोर्ट में पदस्थ स्टेनो पर पत्नी ने गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए है, पत्नी का आरोप है कि उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी, कम दहेज लाने की वजह से उसका पति हैवान बन गया और उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने के लिए अप्राकृतिक कृत्य करने लगा। पत्नी ने गोरखपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि समस्तीपुर बिहार निवासी व वर्तमान में जबलपुर हाईकोर्ट में पदस्थ स्टेनो के पद पर है।
दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो पति ने की हैवानियत
नवविवाहिता का कहना है कि पति उससे मायके से दो लाख और कार लाने की डिमांड करता है, जब उसके परिजनों ने यह सब देने में असमर्थता जताई तो पति उसके साथ हैवानियत करने लगा। स्टेनो पति अक्सर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने लगा। मना करने पर मारपीट करता। उसने पति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। मजबूर होकर वह थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। गोरखपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक कृत्य का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।