देश

24 घंटों में मिले 1.68 लाख नए मरीज, एक्टिव केस 8 लाख के पार

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए 11 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक दिन में 69 हजार 959 मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से 277 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख के पार चली गई है। वर्तमान में भारत में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख 21 हजार 446 है।

भारत में सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में  33,470 केस सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 19,286 केस, दिल्ली में 19,166 , तमिलनाडु में 13,990 में, कर्नाटक में 11,698 केस सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 277 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कुल केसों में 58.08%  नए केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में अकेले 19.92% केस मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 277 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4,84,213 जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटे की बात करें, तो सबसे ज्यादा मौतें केरल (166) में हुईं. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से 17 लोगों की जान गई. देश में रविवार को 69,959  मरीज ठीक हुए. अब तक 3,45,70,131 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

देश में एक्टिव केस 8,21,446  हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 97,827 मामलों का इजाफा हुआ है. वहीं, वैक्सीन की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 डोज लगाई गईं. अब तक देश में 152 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.

कोरोना से अब तक 4 लाख 84 हजार हुई मौतें

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4 लाख 84 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल दैनिक आंकड़ों के मुकाबले कोरोना के डेथ रेट कम हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वायरस संक्रमित लोगों में गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। कोरोना के अब तक देश में कुल मामले 3,58,75,790 है। वहीं अब तक हुई कुल रिकवरी 3,45,70,131 है।

देश में वैक्सीनेशन आंकड़ा कितना पहुंचा?
भारत में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में अब तक 1,52,89,70,294 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। देश में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को भी वैक्सीन डोज लगाई जा रही है। वहीं 10 जनवरी से 60 से अधिक उम्र वालों को और फ्रंटलाइन वर्कर और मेडिकल स्टाफ को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। वैक्सीन की ये सुविधा वॉक-इन रखी गई है।

देश में ओमिक्रॉन के केस 4 हजार 461
देश में हालांकि ओमिक्रॉन की संख्या तेजी से नहीं बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4 हजार 461 हो गई है, जिसमें से 1 हजार 711 ​मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 10.64 फीसदी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button