कोरोना काल में पीएम केयर्स फंड में 10,990 करोड़ आए
नई दिल्ली
देश को कोरोना महामारी जैसे गंभीर आपातकालीन संकट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मार्च 2020 में पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) की स्थापना की गई थी। जिससे मुश्किल समय में देश के लोगों को तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।
अब पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से किये गये खर्चों की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) को चंदे के रूप में 27 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच 10990 करोड़ रुपये की राशि मिली थी। जिसमें से मात्र 36 फ़ीसदी रकम ही सरकार के द्वारा खर्च की गई है। बता दें, पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) को 495 करोड़ रुपये का विदेशी चंदा भी प्राप्त हुआ है।
7014 करोड़ रुपये का कोई उपयोग नहीं: ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से सरकार ने 3976 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जबकि बाकी बचे 7014 करोड़ रुपये का सरकार की तरफ से कोई भी उपयोग नहीं किया गया है।
पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से सरकार ने अब तक 1392 करोड़ रुपये की खरीदारी की। जिसमें 6.6 करोड़ रुपये की कोरोना वैक्सीन और 1311 करोड़ रुपये के 50 हजार वेंटीलेटर शामिल हैं। जबकि 201.58 करोड़ रुपये की मदद से कोरोना महामारी के दौरान देशभर में 162 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं।
इसके अलावा 20.41 करोड़ रुपये की मदद से सरकारी लैब्स को कोरोना की टेस्टिंग के लिए अपग्रेड किया गया है। अन्य 50 करोड़ रुपये का उपयोग बिहार के मुजफ्फरपुर और पटना में दो कोविड अस्पताल बनाने के लिए किया गया है। इसके अलावा 1000 करोड़ रुपये प्रवासी लोगों की मदद में खर्च किये गए।