देश

24 घंटे में आए कोरोना के 1335 नए केस, 52 लोगों की मौत,सक्रिय मामले 13672

नई दिल्ली

देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,335 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,25,775 हो गई है और अब तक कुल 5,21,181 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,918 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4,24,90,922 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 13,672 है।

 आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 635 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। दैनिक संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,90,922 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 184.31 करोड़ खुराकें दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

लगातार घट रहे हैं केस
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,74,024 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,783 तक पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 113, तमिलनाडु में 35 और जम्मू-कश्मीर में 17 नए मामले सामने आए.

दिल्ली में कोरोना के केस
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 18,64,970 हो गई है. जबकि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की तादाद 26,152 है.

तमिलनाडु में कोरोना
तमिलनाडु सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 34,52,825 हो गई है. संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की तादाद अब भी 38,025 है. राज्य में 34,14,494 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 306 रह गई है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button