देश

इटली से आई फ्लाइट में 150 यात्री Covid 19 Positive मिले

   अमृतसर

 पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई उड़ान में आज फिर यात्री कोरोना संक्रमित यात्री आए हैं. यहां अब तक 150 यात्रियों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं. नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 290 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है. गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे.

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117,094 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 302 लोगों की कोरोना से जान भी गई है.  

देश में ओमिक्रॉन के 3010 केस

ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 3010 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 876 और 465 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 3010 मरीजों में से 1196 मरीज रिकवर हो गए हैं.  

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस मिले

कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा इन 5 राज्यों में देखने को मिल रहे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, इसमें महाराष्ट्र (36,265 नए कोरोना केस), पश्चिम बंगाल (15,421 केस), दिल्ली (15,097 केस), तमिल नाडु (6983 केस) और केरल (4649 केस) शामिल हैं.  

देश में कहां-क्या स्थिति

हरियाणा: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंचकुला के अस्पताल का जायजा लिया
प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को पंचकुला में कोविड-19 (Covid 19) की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा – पिछली लहर में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की आई थी। उस समय सभी अस्पतालों में ऑक्सीनज प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया था। मंत्री ने बताया कि अभी प्रदेश के अस्पतालों में 84 प्लांट काम कर रहे हैं।

असम में नाइट कर्फ्यू का समय बदला
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा शर्मा ने कल यानी 8 जनवरी से नाइट कर्फ्यू का समय बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। यही नहीं, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी दफ्तर , शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में 4,228 नए केस
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,228 नए मामले सामने आए हैं। यहां सिर्फ 119 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 12,327 है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 13,05,03,000 लोगों को पहली डोज और 7,68,83,945 से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। 15-17 आयु वर्ग में 12,16,167 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Irresistible Chocolate Cocoa Pancakes: A Crowd Favorite! Expert Tips 6 Evening Activities to Slow Down the Aging Process 4 Essential Tips She's Present, but Not Invested: Airy and Effortless: No-Knead Easter Recipe for Moist Baking Mackerel: A Mouthwatering Recipe for Tender, Juicy Fish 7 Adorable Small Dog Breeds: Meet Understanding and Managing The Truth About the Top Palm Oil Myth: Debunked Enhancing the Flavor of Mincemeat: The Secret Ingredient