देश

देश में 24 घंटे में मिले 2,364 संक्रमित,नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल

नई दिल्ली
भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। अब यह आंकड़ा 15,419 पर पहुंच गया है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 532 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 2,675 पर पहुंच गई है।

नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आया है.भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली दूसरे नंबर पर है.केरल में कोरोना के 324 नए केस सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई. बीते दिन यहां देश में सबसे ज्यादा 29 लोगों की मौत हुई थी. वहीं केरल में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा 3.63% दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में 266 मरीज सामने आए और 241 मरीज स्वस्थ हो गए. टेस्टिंग के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन रहा. कल यहां 20,857 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. फिलहाल यहां 1,551 एक्टिव केस हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 129 कोरोना मामले सामने आए और 202 मरीज स्वस्थ्य हो गए.

दिल्ली में संक्रमण दर 2.13 फीसदी दर्ज

वहीं दिल्ली में कल कोरोना के 532 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 2.13 फीसदी दर्ज की गई. वहीं कल दिल्ली में कोरोना के 24989 टेस्ट किए गए और 767 मरीज ठीक हुए हैं. बता दें इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गई थी. दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी और कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के कारण बड़े पैमाने पर फैली थी.

वहीं भारत में ही नहीं उत्तर कोरिया (नॉर्थ कोरिया) में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक सप्ताह के अंदर ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 262,270 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं उत्तर कोरिया के एंटी-वायरस मुख्यालय ने 24 घंटे में (बुधवार शाम 6 बजे तक) सिर्फ 1 मरीज की मौत की खबर दी है.

आज यानी 19 मई 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,364 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 18 मई को 1,829 नए मामले सामने आए थे, जबकि 17 मई को 1,569 नए मामले सामने आए थे।

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 4 की जान गई है जबकि 2,582 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसके साथ ही सरकार ने पिछले दिनों कोरोना से हुई 6 मौतों के आंकड़े को भी आज साझा किया है। यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.5 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 84.5 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 4,77,570 जांच की गई।

इस समय केरल में सबसे ज्यादा 3,555 मामले सक्रिय हैं, दिल्ली  में 2,675, हरियाणा में 1,324, उत्तरप्रदेश में 948, कर्नाटक में 1,761 और महाराष्ट्र में 1,605 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button