देश

24 घंटों में कोरोना के 7189 नए मरीज, ओमिक्रॉन के केस बढ़कर हुए 415

नई दिल्ल
देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं।। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,189 नए मामले आए और 387 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है।
 
बीते 24 घंटों में मिले 7,189 नए मरीजों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 3,47,79,815 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 7,286 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद कुल रिकवरी 3,42,23,263 हो गई हैं। देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 77,032 हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 4,79,520 मरीजों की मौत हो चुकी है। वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 1,41,01,26,404 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी दा चुकी है।

देश में ओमिक्रॉन पसार रहा पैर देश में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढोतरी देखी जा रही है। शनिवार तक ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा केस हैं। महाराष्ट्र में अब तक 108 और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि ओमिक्रोन के कुल 415 मरीजों में से 115 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं।

केंद्र ने राज्यों को सतर्क रहने को कहा

देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतते हुए नए मामलों पर नजर रखने को कहा है। कंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जरूरी सावधानियां बरतने और वैक्सीनेशन अभियान पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे छूटे हुए पहली और दूसरी खुराक के पात्र लाभार्थियों का जल्दी से जल्दी 100 फीसदी कवरेज सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button