देश के 42 एयरपोर्ट के 84 कर्मचारी नशे में ड्यूटी करते मिले, DGCA की रिपोर्ट
नई दिल्ली
एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया (AAI) द्वारा संचालित 35 एयरपोर्ट पर 56, अडानी समूह द्वारा संचालित 4 विमानतलों पर 17, जीएमआर समूह द्वारा संचालित दो एयरपोर्ट के 9 और फेयरफैक्स इंडिया द्वारा संचालित बेंगलुरु एयरपोर्ट के 2 कर्मचारी ड्यूटी पर नशे में मिले।
देश के 42 एयरपोर्ट के 84 कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नशे में काम करते पाए गए हैं। डीजीसीए की एक रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 54 यानी 64 फीसदी कर्मचारी ड्राइवर निकले।
एयरपोर्ट कर्मचारियों को लेकर नागरिक विमानन महानिदेशालय DGCA की यह रिपोर्ट 2021 से मार्च 2022 के बीच की है। अल्कोहल टेस्ट के दौरान नशे में मिले अधिकांश कर्मचारी एयरपोर्ट संचालकों के कर्मचारी हैं। अन्य कंपनियों जैसे कैटरिंग कंपनियों, ग्राउंड हैंडलिंग कंपनियों, एयरक्रॉफ्ट मेंटेनेंस कंपनियों आदि के भी कई कर्मचारी नशे में पाए गए।
डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया (AAI) द्वारा संचालित 35 एयरपोर्ट पर 56, अडानी समूह द्वारा संचालित 4 विमानतलों पर 17, जीएमआर समूह द्वारा संचालित दो एयरपोर्ट के 9 और फेयरफैक्स इंडिया द्वारा संचालित बेंगलुरु एयरपोर्ट के 2 कर्मचारी ड्यूटी पर नशे में मिले। बेंगलुरु हवाई अड्डे के संचालक बीआईएएल ने स्पष्ट किया कि शराब परीक्षण में फेल होने वाले दो कर्मचारी उसके नहीं थे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि उसके 14 हवाई अड्डों पर केवल 18 कर्मचारी जनवरी 2021 से मार्च 2022 के बीच शराब परीक्षण में विफल रहे। एएआई ने कहा कि बीए (ब्रेथ एनालाइजर) टेस्ट में फेल हुए 18 कर्मचारियों में से तीन एएआई के थे और बाकी 15 एएआई की ठेका कंपनियों के।
शराब के नशे में पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? इस सवाल पर एएआई ने कहा कि मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार उचित कार्रवाई की जा रही है। अदाणी समूह और जीएमआर समूह ने इस मामले में समाचार एजेंसी पीटीआई के सवालों का जवाब नहीं दिया।
मुंबई एयरपोर्ट पर सर्वाधिक 9 कर्मचारी नशे में मिले
जनवरी 2021 से मार्च 2022 के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा नौ कर्मचारी अल्कोहल टेस्ट में फेल हुए। यह एयरपोर्ट पिछले साल जुलाई से अडानी ग्रुप के नियंत्रण में है। जुलाई 2021 से पहले, मुंबई हवाई अड्डा जीवीके समूह के नियंत्रण में था। जीएमआर समूह द्वारा संचालित दिल्ली हवाई अड्डा दूसरे नंबर पर रहा। इसके आठ कर्मचारी उक्त 15 महीने की अवधि में अल्कोहल परीक्षण में फेल हो गए।
एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने सितंबर 2019 में सभी एयरपोर्ट वर्कर्स के लिए बीए टेस्ट के लिए नियम जारी किए थे। नियमों के अनुसार, संबंधित हवाई अड्डा संचालकों जैसे एएआई, डीआईएएल, एमआईएएल, बीआईएएल आदि को नियमित रूप से न केवल अपने कर्मचारियों का बल्कि हवाई अड्डे पर काम करने वाली अन्य कंपनियों के कर्मचारियों का भी अल्कोहल टेस्ट नियमित रूप से करना होता है।