साड़ी पहन विदेशी दुल्हन ने देसी दूल्हे से रचाई शादी
नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश से शादी का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां तुर्की की एक महिला ने मंगलवार को एक पारंपरिक समारोह में आंध्र प्रदेश के गुंटूर के एक शख्स से शादी की है। शादी के बाद दूल्हे-दुल्हन को परिजनों और रिश्तेदारों ने आशीर्वाद दिया। दोनों की शादी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग दूल्हे और उसकी विदेशी दुल्हन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, यह घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर की है। इंडिया टुडे की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक यहां के रहने वाले दूल्हे मधु संकीरथ की मुलाकात 2016 में तुर्की की रहने वाली गिजेम से हुई थी। गिजेम और मधु एक काम के सिलसिले में मिले और धीरे-धीरे दोस्त बन गए। बाद में मधु अपने कुछ काम के लिए तुर्की चला गया।
दोनों के बीच की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उनके बीच पनप रहे प्यार को महसूस करने में उन्हें ज्यादा समय नहीं लगा और इस जोड़े ने अपनी दोस्ती को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। शुरुआत में गिजेम और मधु के दोनों परिवार इस विचार के खिलाफ थे लेकिन आखिरकार दोनों को अपने माता-पिता की मंजूरी मिल गई और 2019 में उन्होंने सगाई कर ली। वे 2020 में शादी करना चाहते थे लेकिन कोरोना प्रतिबंधों के कारण इसे रोक दिया गया। इस साल जुलाई में दोनों ने सबसे पहले तुर्की में शादी की और अब उन्होंने जाति भाषा और क्षेत्र जैसी सभी बाधाओं को मिटाते हुए एक पारंपरिक तेलुगु हिंदू समारोह में शादी कर ली है। इनकी शादी की तस्वीरों पर लोग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।