देश
पंजाब में आज CM कैंडिडेट घोषित करेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज हो रही है। 10 फरवरी से यूपी में पहले राउंड की वोटिंग होनी है। इसके अलावा उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होना है। वहीं पंजाब में अब 20 फरवरी को चुनाव कराए जाने हैं। इस बीच सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव का ऐलान होने के बाद पहली बार आज वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल इवेंट में बात करेंगे। इसके अलावा निषाद पार्टी और अपना दल से आज भाजपा के गठबंधन का ऐलान भी हो सकता है। वहीं आम आदमी पार्टी आज दोपहर 12 बजे पंजाब में अपने सीएम उम्मीदवार का ऐलान करने वाली है।