देश
वीडियो बनाकर दुष्कर्म का आरोप

नई दिल्ली
रंजीत नगर इलाके में 20 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी इमरान से डेढ़ साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी। पिछले साल सितंबर में वह इमरान के घर गई, जहां आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने पुलिस से शिकायत की।