देश
अंबानी अमिताभ और धर्मेंद्र के घर को उड़ाने की धमकी
मुंबई । नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन करके धमकी दी है। प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के घर उड़ा दिए जाएंगे। फोन करने वाले ने यह दावा भी किया है कि आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए हथियारों से लैस 25 लोग मुंबई पहुंच चुके हैं।
नागपुर कंट्रोल रूम में कॉल आने के बाद नागपुर पुलिस ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी है। पुलिस फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिसने कॉल किया था उसे ट्रेस करने की कोशिश शुरू हो गई है। मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी,अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घरों की सुरक्षा बढ़ा दी है।