अरविंद केजरीवाल बोले – इस बार संक्रमण से निपटने के लिए सरकार दस गुना अधिक तैयार, कड़ाई से पालन करें नियम
नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ओमिक्रोन और कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बस जिम्मेदार बनें। आप की सरकार इस बार महामारी से लड़ने के लिए दस गुना ज्यादा तैयार है। चूंकि, ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से फैलता है, इसलिए आप लोगों को भी मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने डीडीएमए की बैठक के बाद कहा कि ओमिक्रोन के अधिकांश केस हल्के लक्षण वाले हैं, अधिकतर मामलों में अस्पताल, आक्सीजन, आइसीयू और वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है।
ओमिक्रोन से प्रभावित लोग घर के अंदर ही ठीक हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत है। इसलिए ग्रेप की पहले चरण की पाबंदियां लागू की जा रही हैं। इन पाबंदियों का सभी लोग कड़ाई से पालन करें। सीएम ने कहा कि मार्केट और माल के जो वीडियो और तस्वीरें आ रही हैं। उनमें भीड़ डरा रही है, कोई भी मास्क और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहा है, जो बेहद दुखद है। आप खुद अपना खयाल नहीं रखेंगे तो फिर कौन रखेगा? हम भी जितनी कड़ाई कर रहे हैं, वह आपकी सुरक्षा के लिए ही कर रहे हैं। यदि दिल्ली के लोग लापरवाही करेंगे और कोरोना बढ़ेगा तो बाजार बंद करने पड़ेंगे। इससे लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा होगा। कोरोना को दो साल हो गए हैं, इस बीच इतनी बार पाबंदियां लगीं कि लोग थक चुके हैं, लेकिन क्या करें?