देश

BIT स‍िंदरी के छात्र आशुतोष कुमार ने गेट- मेड स्टार्टअप किया लांच

सिंदरी 
बीआइटी सिंदरी मेकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच अंतिम वर्ष के छात्र आशुतोष कुमार ने गेट- मेड स्टार्टअप लांच किया है। गेट – मेड आनलाइन सेवा मुहैया कराने वाला स्टार्टअप है। आशुतोष ने कहा कि गेट – मेड किराना के सामान, किताबें, स्टेशनरी, दवाओं के अलावा सारे छोटे बड़े कार्यो के लिए सहायता प्रदान करता है। गेट – मेड स्टार्टअप दो प्रमुख खंडों प्रीमियम और तत्काल ग्राहकों के एक विस्तृत श्रृंखला को अपने साथ जोड़ रखा है। इसमें महानगरों में रह रहे परिवारों के साथ बाहरी इलाके में रह रहे कालेज के छात्रों को भी जोड़ा जा रहा है। 

आशुतोष ने कहा कि मेट्रो शहरों में ग्राहक गेट – मेड स्टार्टअप की प्रीमियम विस्तारित अवधि की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और गुणवत्तापूर्ण निर्बाध सेवाओं की अपेक्षा कर सकते हैं। वहीं छात्रावास से बाहर रह कर पढ़ने वाले छात्र गेट- मेड स्टार्टअप के तत्काल सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। इनमें दिन- प्रतिदिन के काम जैसे लांड्री, साफ- सफाई, कुकिंग आदि शामिल हैं। आशुतोष ने बताया कि गेट – मेड स्टार्टअप एक ऐसे इंटरफेस की योजना बना रहा है जो अपने आप में अनोखा होगा और सहायकों को बुक करने की सुविधा देगी। जैसे ओला या उबर पर कैब बुक करते हैं। रियल टाइम ट्रेकिंग, टाइम स्लाटर बुकिंग विंडो, कम्यूनिटी प्लेटफार्म जैसी सुविधाओं के साथ गेट – मेड स्टार्टअप लोगों के सामने नये रुप में भी आने जा रहा है। कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि गेट – मेड स्टार्टअप लोगों के दिलों में जगह बनाएगा। गेट – मेड स्टार्टअप बीआइटी सिंदरी में 2020 में लांच किया गया था। यह काफी सफल रहा है। भविष्य में गेट – मेड स्टार्टअप को धनबाद, रांची और जमशेदपुर शहरों में विस्तार करने की योजना है। इसपर काम शुरु किया जा चुका है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button