देश

जम्मू-कश्मीर के सांबा में BSF ने 3 घुसपैठियों को मार गिराया, 36 Kg ड्रग्स बरामद

श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 3 घुसपैठियों को मार गिराया है। इनके पास से 36 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है। बीएसएफ ने बताया कि आगे की तलाश जारी है।

इससे पहले गुरुवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था। बीएसएफ के सीनियर अधिकारी ने बताया कि दो और तीन फरवरी की रात को सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखी, जिसके बाद उसने अपने साथियों को सतर्क किया। अधिकारी ने बताया कि जवानों ने घुसपैठिए को ललकारा, लेकिन वह नहीं रुका। तब जवानों ने गोली चलाई, जिससे घुसपैठिया घटनास्थल पर ही ढेर हो गया।

पिछले महीने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया, 6 घंटे में वापस भेजा
पिछले महीने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारत की ओर आए एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद छह घंटे में आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग में घुसपैठिए को वापस भेज दिया गया।
 

सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिदेशक और जम्मू सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी एस.पी.एस संधू ने बताया, ''एक पाकिस्तानी नागरिक बलहड़ में सीमा पार करके अनजाने में भारत आ गया। वह भारत में करीब 200 मीटर अंदर आया और सतर्क सैनिकों ने उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह गलती से सीमा पार कर इधर आ गया था।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button