देश
केंद्र ने बूस्टर के लिए इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी
नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने बूस्टर डोज के लिए भारत बायोटेक की सुई रहित इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। निजी अस्पतालों में शुरूआती चरण में बूस्टर डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी।
सूत्र ने कहा कि नाक के टीके का इस्तेमाल पात्र लोगों के बीच एक बूस्टर के रूप में किया जाएगा। इस बीच शुक्रवार से इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को भी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।