देश

कोरोना : 3 हजार से कम आए आज नए कोविड केस, बीते 24 घंटों में 3044 लोग हुए ठीक

नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन हजार से कम केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 10 मई के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 2,288 नए कोरोना वायरस केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक दिन में 3 हजार 44 लोग ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 19 हजार 637 है।
 
देश में एक्टिव केसों की संख्या 19,637 है, जो सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है। वहीं नेशनल कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोरोना केसलोएड में 766 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई।

 
देश में कोरोना वायरस से अब तक 5,24,103 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 6 की मौत अकेले केरल से हुई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,07,689 हो गई है। देश में कोविड-19 से होने वाली कुल रिकवरी अब तक 4,25,63,949 हो गई है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 190.50 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा 1,90,50, 86,706 है। वहींडब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट ने 2020 और 2021 के लिए भारत की अतिरिक्त मृत्यु दर 47.4 लाख आंकी गई है। कई अन्य अध्ययनों ने भारत की कोविड से संबंधित मृत्यु संख्या को 25 लाख से 60 लाख के बीच दिखाया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button