देश

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के ल‍िए Dhanbad के आठ स्कूल ओवरऑल कैटेगरी में शामिल

धनबाद
जिले के आठ सरकारी विद्यालयों की जांच शुरू हो गई है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए जिले के इन विद्यालयों का चयन ओवरऑल कटेगरी के लिए किया गया है। राज्य मुख्यालय के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अवर सचिव अखिलेश कुमार पांडेय धनबाद पहुंच कर स्कूलों का निरीक्षण किया। पांच स्कूलों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने ओवरऑल कैटेगरी के तहत उन तमाम अहर्ताओं की जांच की जो इस केटेगरी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिन विद्यालयों की जांच की इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीरूडीह, डीएवी पब्लिक स्कूल टाटा सिजुआ, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर धनबाद, सेंट जेवियर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल धनबाद व अपर्णा पब्लिक स्कूल शामिल हैं। स्कूल निरीक्षण में यह देखा गया कि संबंधित शिक्षण संस्थान स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए निर्धारित 59 मानक को पूरा कर रहे है या नहीं।

गुरुवार को अवर सचिव आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागनगर व मध्य विद्यालय खरिकाबाद गए और स्कूलों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बताया कि जिले के 2527 स्कूलों ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन किया था। जिलास्तर पर 150 मूल्यांकनकर्ता ने 38 स्कूलों का चयन किया। इनमें 24 ग्रामीण और 14 स्कूल शहरी क्षेत्र के हैं। 38 में से आठ स्कूलों का चयन ओवरऑल कटेगरी में हुआ। 30 का चयन सब कैटेगरी में किया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के मानकों के अनुसार चयनित स्कूलों में किसी प्रकार की कमी होगी तो उसका आकलन करते हुए इस्टीमेट तैयार कर कुल राशि की आवश्यकता प्रस्तुत की जाएगी। अवर सचिव के साथ विनय कुमार सहायक अभियंता, सोमनाथ प्रसाद नोडल पदाधिकारी धनबाद प्रखंड, प्रकाश कुमार जिला को-ऑर्डिनेटर लीड्स संस्था, अरुण कुमार महतो आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button