देश

अपनी मंगेतर को फ्लाइट में किया इश्क का इजहार

नई दिल्ली । कुछ लोग इश्क का इजहार इस तरह से करते हैं कि दुनिया उनकी मोहब्बत की कायल हो जाती है। आप को चेहरे से भी बीमार होना चाहिए इश्क़ है तो इश्क़ का इजहार होना चाहिए… मशहूर शायर मुनव्वर राना की ये शायरी इश्क का इजहार करने से कतराने वालों का हौसला बुलंद करती है। इसी अंदाज को बल देते हुए एक मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो एयर इंडिया फ्लाइट में एक शख्स की ओर से अपनी मंगेतर को प्रपोज करने का है। दरअसल एयर इंडिया के फ्लाइट से सफर कर रहे एक शख्स ने हवा में अपनी मंगेतर को एकदम गजब अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया। प्रपोज का अंदाज देखकर शख्स की मंगेतर पूरी तरह सरप्राइज हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट के हवा में काफी ऊपर पहुंचने के बाद धीरे से उठकर पीछे की तरफ आता है जहां एक सीट पर खिड़की के करीब उसकी मंगेतर बैठकर बाहर देख रही थी। युवक के हाथ में पिंक कलर का एक बड़ा बैनर है जिस पर उसकी मंगेतर के फोटो चारों तरफ लगे हुए हैं। बैनर पर बीच में अंग्रेजी में लिखा है कि मैं हमेशा के लिए तुम्हारे साथ एक मील चल सकता हूं। क्या आप मेरे साथ चलना चाहेंगे? युवती ये देखकर हैरान रह जाती है और अपने मुंह को हाथों से ढंक लेती है। फ्लाइट में बैठे यात्री उनके लिए तालियां बजाते हैं। शख्स अपने घुटनों पर बैठकर जेब से अंगूठी का बॉक्स निकालता है और उसे शादी के लिए प्रपोज करता है।
मीडिया के अनुसार एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो 2 जनवरी का है। युवक की मंगेतर लंदन से हैदराबाद होते हुए मुंबई जा रही थी। इस दौरान शख्स ने अपनी मंगेतर को प्रपोज करने के लिए पूरी प्लानिंग तैयार की थी। शख्स ने जिस अंदाज में अपनी मंगेतर को प्रपोज किया उसे देखकर प्लाइट में मौजूद सभी लोग कायल हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग प्यार के इजहार के इस अंदाज को खूब सराह रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button