चोरी के लिए कामवाली ने बुजुर्ग महिला की आंख में डाला हार्पिक-झंडू बाम का लिक्विड, हमेशा के लिए चली गई रोशनी
हैदराबाद
घर में काम करने वाली महिला ने 73 साल की बुजुर्ग महिला की आंख में हार्पिक डालकर उसके साथ लूटपाट की, जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल महिला ने हार्पिक और झंडू बाम को मिलाकर बुजुर्ग महिला की आंख में डाल दिया जिसकी वजह से महिला को देखने में दिक्कत होने लगी। इसका फायदा उठाकर घर में काम करने वाली भार्गवी ने घर में पैसे और ज्वेलरी उड़ा दी।
चोरी के लिए अंधा कर दिया
दरअसल सिकंदराबाद के नचराम इलाके में 73 साल की हेमवती अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। उनका बेटा शशिधर लंदन मे रहता है। शशिधर ने अपनी मां की देखरेख के लिए भार्गवी को अगस्त 2021 में घर में काम पर रखा था। रिपोर्ट के अनुसार भार्गवी अपने सात साल की बेटी के साथ हेमवती के अपार्टमेंट में ही रहने लगी थी और वह घर में चोरी का मौका तलाश रही थी।
आंख में दवा के नाम पर डाल दिया जहर
पिछले साल अक्टूबर माह में हेमवती की आंख में कुछ दिक्कत थी और वह अपनी आंख को खुजला रही थीं तो भार्गवी ने उन्हें आंखों को ठंडक देने वाला आई ड्रॉप लगाने की सलाह दी। इसके बाद भार्गवी बाथरूम में गई और उसने हार्पिक व झंडू बाम को पानी मे मिलाकर महिला की आंख में डाल दिया। कुछ दिन के बाद हेमवती ने अपने बेटे को बताया कि उसकी आंख में इंफेक्शन हो गया है, जिसके बाद बेटे ने पास के अस्पताल में दिखाने को कहा। लेकिन जब दिक्कत और बढ़ने लगी तो हेमवती की बेटी उर्वशी फिर से मां को अस्पताल लेकर गई, लेकिन यहीं भी आंख में कुछ नहीं निकला।
वजह पता करने बेटा खुद पहुंचा हैदराबाद
कुछ समय बात जब महिला की आंख की रोशनी पूरी तरह से चली गई तो महिला का बेटा हैदराबाद आया और उसने एलवी प्रसाद आई अस्पताल में मां को दिखाया। डॉक्टरों ने यहां जांच के बाद बताया कि आंख में जहरीला पदार्थ डालने की वजह से आंख की रोशनी चली गई। यह जानने के बाद परिवार को भार्गवी पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस से इसकी शिकाय की गई।
पूछताछ में कबूला
पुलिस की पूछताछ में भार्गवी ने बताया कि उसने ही महिला को अंधा किया और 40 हजार रुपए नगद, दो सोने की चूड़ी, एक सोने की चेन और अन्य ज्वेलरी चुराई है। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को महिला को 2 मार्च को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।