देश

पाकुड़ में भीषण सड़क हादसा : बस-ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत

पाकुड़
झारखंड के पाकुड़ जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के समीप यात्री बस और ट्रक में बुधवार की सुबह भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि है. वहीं करीब 25 लोग घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि खबर लिखे जाने तक बस में लोग फंसे हुए हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से गैस कटर की व्यवस्था की गई है ताकि फंसे लोगों और शवों को बाहर निकाला जा सके.

इस हादसे में शामिल यात्री बस बरहरवा से जसीडीह जा रही थी. वहीं अमड़ापाड़ा की ओर से गैस लदा ट्रक लिट्टीपाड़ा की ओर जा रही थी. कुहासे के कारण ट्रक और बस के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. यात्री बस में करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे, जिसमें से 10 से 15 लोगों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बाकी लोग घायल हैं. जिनमें से ज्यादातर गंभीर रूप से जख्मी हैं.

घटना की सूचना बस में सवार लोगों ने अपने परिचितों को देना शुरू किया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को यह सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायलों को आनन-फानन में सीएससी अस्पताल अमड़ापाड़ा ले जाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज करने का प्रयास किया गया. घायल इतनी बड़ी संख्या में थे कि उनका इलाज करना वहां के कर्मियों के लिए आसान नहीं था. बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मी ने एकजुटता दिखाते हुए सभी घायलों उपचार किया.

घटना की सूचना मिलने के बाद डीसी वरुण रंजन भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना और उन्हें इलाज के लिए तुरंत रेफर करने का निर्देश दिया. और बाकी अस्पतालों के एंबुलेंस को भी अमड़ापाड़ा रवाना किया गया ताकि जल्द से जल्द घायलों का बेहतर इलाज हो सके. इस घटना के बाद से ही लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. मौत और घायल लोगों की जानकारी, जिनकी अब तक पहचान हो सकी है.

इस घटना में नमिता जयसवाल (55), बरहरवा और द्रोनाथ हेम्ब्रम (55), कोलाजोड़ा, अमड़ापाड़ा, बेसिक स्कूल अमड़ापाड़ा के पारा शिक्षक समेत 12 अन्य लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस सड़क हादसे में 25 से अधिक घायल हो गए हैं.

बेसिक स्कूल अमड़ापाड़ा के पारा शिक्षक द्रोनाथ हेंब्रम (55 वर्ष) और बरहरवा के नमिता जायसवाल (55 वर्ष) की मौत हुई. इसके अलावा मिली सेंट मुर्मू, बिनोद राउत, बबलू टुडू, सहाबुद्दीन अंसारी 35 वर्ष सहित 10 अन्य लोगों की मौत हुई है.

घायलों के नाम :
1. स्वीटी हेम्ब्रम (21 वर्ष) सिजुआ पढ़ने जा रही थी अमड़ापाड़ा. पडेरकोला में बस में चढ़ी थी
2. बसंती हेम्ब्रम (21 वर्ष) सिजुआ पढ़ने जा रही थी अमड़ापाड़ा. पडेरकोला में बस में चढ़ी थी
3. पीयूष रजवार (4 वर्ष) पिता अजय रजवार, बीरपुर, सिउड़ी, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है
4. मेघनाथ रजवार (15 वर्ष) बीरपुर, सिउड़ी
5. पियाली मालतो (35 वर्ष) सिमलकुंडी, हथिगड़ा, हिरणपुर
6. जॉयन हांसदा (40 वर्ष) सहरी, हिरणपुर, निजी स्कूल के शिक्षक. अपने बच्चे को लाने दुमका जा रहे थे.
7. श्रुति कुमारी (20 वर्ष) बरहरवा
8. सुरेंद्र यादव (50 वर्ष) सारठ
9. रॉकी कुमार मंडल (30 वर्ष), तीनपहाड़
10. ऋषिदेव मंडल (22 वर्ष) महाराजपुर, साहेबगंज, आईटीआई परीक्षा में भाग लेने दुमका जा रहे थे
11. मोनिका बास्की (30 वर्ष) बांझी केंद्र, बरहरवा की नर्स. काठीकुंड अस्पताल जा रही थी
12. मंडल टुडू, शिवा पहाड़, पतना, साहिबगंज
13. बड़कू मरांडी, दिबीपुर, हुसैनाबाद, देवघर
14. राजेश कुमार चौबे(50 वर्ष) बरहरवा. दुमका जा रहे थे गाड़ी का पम्प बनाने
15. राजीव रंजन मंडल (42 वर्ष) कुरुवा, दुमका. बरहरवा से दुमका जा रहे थे
16. बीरेंद्र कुमार भगत (35 वर्ष), दिघी, बरहरवा
17. चंद्र मोहन (19 वर्ष) निश्चिन्तपुर, साहिबगंज
18. मुन्ना साहा (22 वर्ष) निश्चिन्तपुर, साहिबगंज
19. विष्णु बागति (25 वर्ष) निश्चिन्तपुर, साहिबगंज
20. मिथुन बागति (32 वर्ष) निश्चिन्तपुर, साहिबगंज
21. इबराज नदाप (48 वर्ष) चांद शहर, राधानगर, साहिबगंज
22. विकास घोष(30 वर्ष) कठहलबाड़ी, बरहरवा, साहिबगंज
23. विक्रम दास (21 वर्ष), बरहरवा, दुमका जा रहे थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kde je na obrázku Hádanka pro Co je špatné se zeleninovou zahradou? Velmi jednoduchý IQ test Jake: Jsou rozdíly mezi těmito dvěma obrázky není snadné Objevte 3 rozdíly ve Je to správné pasy nebo pásy? Test z ruštiny donutí Jak lidé s vysokým IQ dokážou najít Pouze 2