पत्नी को लेने ससुराल गया था पति, पत्नी और सास ने किया धारदार हथियार से हमला
घाटशिला
घाटशिला थाना क्षेत्र के बनकाटी पंचायत के फुलपाल गांव में अपने ससुराल पत्नी को लेने पहुंचे पति विनोद किस्कु को सास व पत्नी ने मारकर घायल कर दिया। लहु-लुहान अवस्था में घायल व्यक्ति को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की सूचना पर मुखिया हीरालाल सोरेन व पंसस फारूक आलम ने अस्पताल में घायल से जानकारी ली। पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी लेकर घाटशिला थाना को सूचित किया। सूचना पर घाटशिला थाना की पुलिस ने आकर घायल से मामले की जानकारी ली।
पत्नी और सास ने किया जख्मी
घायल विनोद किस्कु ने पुलिस को बताया कि मैं मुसाबनी में रहता हूं। बस चला कर परिवार का भरण पोषण करता हूं। परिवारिक विवाद में पत्नी बाहा किस्कु दो बच्चे छोड़ कर काफी समय से फुलपाल गांव स्थित मायके में रह रही। आज जब मैं पत्नी बाहा को लाने ससुराल गया, तो जैसे ही घर मे प्रवेश किया कि पत्नी बाहा एवं सास दुर्गी ने मुझपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले के कारण मैं संभल नही सका। ग्रामीणों ने मुझे बचाया। वर्ना पत्नी व सास मुझे जान से मार देते। वहीं पुलिस ने कहा मंगलवार को घटना पर मामला दर्ज किया जाएगा।