पिछले 24 घंटों में 20279 नए मामले, 36 की मौत, थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार
नई दिल्ली
आज एक बार फिर से देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20279 नए मामले सामने आए हैं जबकि 18143 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 36 लोगों की जान चली गई है। इसके साथ ही देश में अभी तक कोरोना के कुल 43888755 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अभी भी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 152200 हैं। कोरोना ने भारत में अभी तक कुल 526033 लोगों की जान ली है। अच्छी बात यह है कि देश में कोरोना के 201 करोड़ से अधिक वैक्सीन के टीके लग चुके हैं। देश में अभी तक कुल 2,01,99,33,453 वैक्सीन के डोज लोगों को लगाए जा चुके हैं।
देश में कोरोना पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह काफी चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.3 फीसदी पहुंच गई है। महाराष्ट्र में 2336, केरल में 2252, तमिलनाडु में 2014, पश्चिम बंगाल में 1844, कर्नाटक में 1456 सर्वाधिक मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं। इन पांच राज्यों में कुल सक्रिय मामलों के 48.83 फीसदी केस हैं। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के 11.52 फीसदी सक्रिय केस हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2883489 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी गई है।
बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी बढ़ गई है जिसने प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। यहां हर रोज औसतन 124 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही हर चौथे दिन एक कोरोना मरीज की मौत हो रही है। जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसकी वजह लोग काफी चिंतित हैं। भागलपुर, खगड़िया, बांका, गया, मुजफ्फरपुर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।