J&K: श्रीनगर नौगाम एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, तलाश अभियान जारी

श्रीनगर
एक बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के नौगाम से है, जहां आज तड़के पुलिस और सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई है, इस बात जानकारी खुद कश्मीर जोन के पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। इस एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेर रखा है और अभी भी तलाशी अभियान जारी है। आंतकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ओवैस राजा मारा गया था। उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिला था।
नौगांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों के खात्मे के लिए संयुक्त अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत अबतक 200 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा दिया गया है।
सुरक्षाबलों के जवानों ने 5 आंतकियों को गोलियों से भूना था
इसी साल के जनवरी महीने में सुरक्षाबलों के जवानों ने 5 आंतकियों को गोलियों से भूना था। दरअसल कुलगाम जिले के हसनपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके 5 आतंकवादियों को मार डाला था। मालूम हो कि सुरक्षाबलों का मकसद को घाटी को आंतकमुक्त करना है और इसी कारण कश्मीर में लगातार आंतकी मौत के घाट उतारे जा रहे हैं।