देश

कांगड़ा: में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को नहीं लगी ब्रेक

धर्मशाला
कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगी है। ब्रेक लगने के बजाए यह तो बढ़ता ही जा रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद संक्रमण दर में कमी नहीं आ रही है। सक्रिय मामलों की संख्या एक ही माह में 200 से बढ़कर 868 तक जा पहुंची है। ऐसे में बढ़ती सक्रिय मामलों की संख्या भी चिंता का विषय है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि मुत्युदर कम है। इस लिए प्रशासन लोगों को एहतियाती डोट लगाने के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाने को कह रहा है।

लेकिन लोग इस टीकाकरण में बी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। हर दिन के लिए जिला भर की पीएचसी, सीएचसी व अन्य अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण शेड्यूल जारी कर रहा है।बताया जा रहा है कि जिला कांगड़ा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 127 नए मामले आए हैं। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाकाल बैजनाथ के तीन कर्मचारी और आइटीआइ नूरपुर का एक प्रशिक्षु भी शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूक व सतर्क रहें। नियमों की पालना करें। एहतियात बरतें खुद भी सुरक्षित रहें और अन्यों को भी सुरक्षित रहने के लिए सहयोग करें। अगर सर्दी जुकाम के लक्ष्ण आते हैं तो खुद को खुद ही आइसोलेट कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button