देश

पीएम मोदी की रैली को लेकर मंडी शहर छावनी में तब्‍दील, 2000 पुलिस जवान तैनात, जानें ट्रैफिक प्‍लान

शिमला/मंडी
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश सरकार के चार साल   पूरे होने पर मंडी के पड्डल मैदान में रैली है. इसको लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान   तैयार कर दिया है. वहीं, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर को छावनी में तबदील कर दिया है. शनिवार को पुलिस लाइन में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पड्डल मैदान और शहर को 11 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 2000 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

इसके साथ शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सभा स्थल सहित पूरा मंडी शहर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा, तो डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य सुरक्षा संबंधी उपकरण मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही मंडी शहर के 5 किलोमीटर दायरे में पुलिस 5 ड्रोन कैमरा के माध्यम से हर गतिविधि पर अपनी नजर रखेगी

मंडी में कल ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्‍लान
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 27 दिसंबर को मंडी शहर में सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक किसी भी गैर जरूरी वाहन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ उन्‍होंने 27 दिसंबर को ट्रक यूनियन से मंडी शहर में ट्रक की आवाजाही न करने की भी अपील की है. वहीं, उन्होंने बताया कि यदि इस दौरान कोई वाहन चालक शहर में गाड़ी लाता है या पार्क करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही पर्यटकों को नागचला से पंडोह का पैच सुबह 6 से पहले और रात 8 बजे के बाद ही पार करने को मिलेगा. मंडी एसपी ने बताया कि सभा स्थल में जनता के लिए 4 एंट्री प्‍वाइंट बनाए गए हैं. वहीं, मैदान के अंदर 23 अन्य गेट बनाए गए हैं जहां से जनता को प्रवेश दिया जाएगा.

जानें कैसी रहेगा व्यवस्था
एसपी ने अस्थाई पार्किगं व यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल-स्पीति, कुल्लू-मनाली, बालीचौकी, सराज और पंडोह की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां भ्यूली चौक पर सवारियां उतारेंगी. इसके बाद यू-टर्न लेकर बन्द्रावणी में पार्क होंगी. वापसी में बसें भ्यूली चौक में आकर सवारियां अपनी-अपनी गाड़ियों में बिठाएंगे. इसके अलावा चम्बा, कांगड़ा, जोगिन्द्रनगर, पधर व कटौला की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां नये विक्टोरिया पुल के पास सवारियां उतारेंगी और साथ की पुल के दाहिनी तरफ ब्यास नदी के किनारे पार्क होंगी. वापसी में नये विक्टोरिया पुल के पास से ही सवारियां अपनी-अपनी गाड़ियों में बिठाएंगे.

इसके अलावा सुन्दरनगर, नेरचौक, गागल, रिवालसर, कोटली व तल्याहड़ की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियां ट्रक युनीयन (बाईपास) के पास सवारियां उतारेंगी. यहां से यू-टर्न लेकर सब्जी मण्डी की तरफ नए बाईपास के पास पार्क होगीं तथा वापसी में पुल घराट से सवारियां अपनी-अपनी गाड़ियों में बिठाएंगे. जबकि कोटली वाया सद्याणा, बीर-लाग व बाड़ी-गुमाणू की तरफ से आने वाली वाली सभी गाड़ियां स्कोडी पुल चौक के पास सवारियां उतारेंगी और वापस जाकर तल्याहड़ में पार्क होंगी. वापसी पर स्कोडी पुल चौक के पास से ही सवारियां अपनी-अपनी गाड़ियों में बिठाएंगे. वीवीआईपी गाड़ियां जोगिन्द्रा ज़िमखाना के पास पार्क होंगी, तो सभी छोटी गाड़ियां बीडीओ कार्यालय, हिमाचल होमगार्ड ग्राउंड भ्यूली व गुरुद्वारा पड्डल में होंगी. रोगी वाहन व आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी ट्रैक्टर, माजदा, बड़े ट्रकों, बड़ी गाड़ियां व मालवाहक वाहनों का मण्डी शहर में सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक प्रवेश वर्जित होगा.

अस्थाई बस ठहराव व एकतरफा यातायात व्यवस्था
बाड़ी गुमाणू, बीर लॉग व कोटली की तरफ जाने वाली बसें निर्धारित रुट से पूर्व की तरह नए सुकेती पुल से होकर चला करेंगी. इनका ठहराव महामृत्यंन्जय मन्दिर और स्कोडी पुल पर कुछ क्षणों के लिए सवारियों को चढ़ाने व उतारने के लिए ही रहेगा. जबकि जिला अस्पताल की ओर से आने बाली बसों की सवारियां स्कोडी पुल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button