देश

नरेंद्र मोदी हैं Nobel Shanti पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार, विदेशी स्कॉलर ने जताई उम्मीद

Nobel Peace Prize Committee के सदस्य एस्ले तोए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी संभावना जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार हैं.

पीएम मोदी के शासन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीति के कारण भारत एक समृद्ध और शक्तिशाली देश बन रहा है. उन्होंने कहा कि भारत का महाशक्ति बनना तय है और युद्ध रोकने के लिए पीएम मोदी सबसे भरोसेमंद नेता हैं और केवल वे ही शांति स्थापित कर सकते हैं.

पीएम मोदी के शांति प्रयासों की सराहना: उन्होंने रूस-यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल न होने देने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की. Norwegian Nobel Committee के डिप्टी लीडर ने कहा कि दुनिया को अंतरराष्ट्रीय राजनीति में इस तरह के और हस्तक्षेप की जरूरत है.

भारत का महाशक्ति बनना तय: उन्होंने कहा कि भारत ने किसी मामले में हल्ला नहीं मचाया और न ही किसी को धमकाया. उसने हमेशा अपनी बात दोस्ताना तरीके से की है. हमें हमें अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में इसकी अधिक जरूरत है. भारत दौरे पर आए नोबेल समिति सदस्य ने कहा कि भारत का महाशक्ति बनना तय है.

दुनिया भर के नेता मानते हैं पीएम मोदी का लोहा: पीएम मोदी की ख्याति सिर्फ भारत में ही नहीं है. पूरी दुनिया में वो एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा था कि पीएम मोदी पूरी तरह सही थे जब उन्होंने रूस को लेकर कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है. यह समय हमारे समान संप्रभु देशों के लिए सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने का है.

पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता: पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा नेताओं की सूची में भी अपनी जगह कई बार बना चुके हैं. हाल ही में ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की अप्रूवल रेटिंग में सबसे ऊपर पीएम मोदी को जगह दी गयी थी. ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट अमेरिका की रिसर्च कंपनी है, जो इस तरह का सर्वेक्षण करती रहती है. इस सर्वे में दुनिया के 13 शीर्ष नेताओं को शामिल किया गया था. उसमें पीएम मोदी टॉप पर रहे थे.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button