नितिन गडकरी ने फारूक अब्दुल्ला से कहा कि आपका कश्मीर जन्नत है
नई दिल्ली। फिल्म कश्मीर फाइल्स के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला लोगों के निशाने पर हैं। अब्दुल्ला भी सफाई देते फिर रहे हैं। इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज उन्हें एक बड़ी खुशखबरी दी। दरअसल, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज संसद में कहा कि कश्मीर तो जन्नत है। केंद्र सरकार इसके लिए काफी काम कर रही है। राज्य में जोजीला टनल बन रही है और यह काम 2024 में पूरा हो जाएगा। गडकरी ने कहा कि इस साल के अंत से श्रीगनर से मुंबई महज 20 घंटे में जाया जा सकेगा।
ऐतिहासिक काम होगा
गडकरी ने संसद में कहा, 'फारूक साहब मैं आपको अनुरोध करूंगा… केवल जम्मू कश्मीर में हम 60 हजार करोड़ के काम कर रहे हैं। जो जोजीला टनल बन रही है, पहली बार मुझे सौभाग्य मिला कि आपका जो कश्मीर है, वह जन्नत है। कितना सुंदर है। कारगिल की पहाड़ी पर बाबा अमरनाथ दिखते थे और नीचे में टनल का निरीक्षण कर रहा था। पूरे लद्दाख और लेह से लेकर श्रीनगर आने तक कितनी कठिनाइयां थीं। जोजीला टनल में इस समय एक हजार लोग अंदर जाकर काम कर रहे हैं, वह भी माइनस एक डिग्री तापमान में। 2026 तक काम पूरा करने की डेट थी, मैंने उनसे कहा कि 2024 से पहले पूरा करो। यह ऐतिहासिक काम होगा।
नितिन गडकरी
5 टनल और बन रही है-गडकरी
लद्दाख से लेह में आने से पहले हम शिमला से मनाली तक जाते हैं, तो मनाली में अटल टनल बनी है, पहले साढ़े 3 घंटे लगते थे, अब आठ मिनट में जा रहे हैं। वहां से अटल टनल से निकलने के बाद हिमालय का नजारा इतना सुंदर है, मैं अपनी आंखों में पूरी तरह समा नहीं सका। लद्दाख लेह से सीधे करगिल, करगिल से छेरमोर और छेरमौर से श्रीनगर और श्रीनगर से फिर जम्मू के बीच हम बड़ा हाइवे बना रहे हैं। इसमें पांच टनल बन रही हैं।
श्रीनगर से 20 घंटे में मुंबई पहुंच जाएंगे
जब हम श्रीनगर से जम्मू के बीच जाएंगे तो कटरा से पहले दिल्ली-अमृतसर-कटरा हाइवे का काम शुरू हो गया है। कश्मीर का काम भी मंजूर हो गए हैं। कटरा से वापस हम श्रीनगर हम अमृतसर वापस आएंगे तो मुंबई दिल्ली हाइवे पर जाएंगे। यह साल खत्म होने से पहले श्रीनगर से आप 20 घंटे के अंदर मुंबई पहुंच जाओगे