भारत में ओमिक्रॉन के मामले 750 के पार, 21 राज्यों में फैला नया वैरिएंट
नई दिल्ली
भारत में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस नए वायरस के कुल मामले 750 के पार हो गए हैं। हालांकि इसकी रिकवरी राहत देने वाली है। आपको यह भी बता दें कि देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक टीके की 143.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल 77,002 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं। मार्च 2020 के बाद यह सबसे कम है।
रिकवरी दर 98% से अधिक
भारत में रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत के करीब है। यह मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में 7,347 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। देश में अब तक कुल 3,42,51,292 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 9,195 नए केस सामने आए हैं। वहीं, पिछले 86 दिनों में दैनिक सकारात्मकता दर 2 प्रतिशत से कम हैं। पिछले 45 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर एक % से कम है। आपको बता दें कि अब तक 67.52 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी है।
दिल्ली में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 781 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही 241 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में सबसे अधिक रफ्तार से कोरोना का नया वैरिएंट फैल रहा है। अब तक 238 मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 167 और गुजरात में 73 केस सामने आए हैं।