देश

भारत में एक महीने के भीतर चरम पर पहुंच जाएगा ओमिक्रॉन

 नई दिल्ली

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन जिस तेजी से फैल रहा है, उसके चलते विशेषज्ञों का मानना है कि एक महीने के भीतर यह पूरी तरह से डेल्टा की जगह ले लेगा। यह स्थिति आने के बाद इसके नए संक्रमण में तेजी से गिरावट का दौर भी शुरू हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के अनुभव भी इस बात को बल प्रदान करते हैं। एम्स के कम्युनिटी विभाग के प्रोफेसर संजय राय ने कहा कि जिस प्रकार दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से बढ़ा था और उसके बाद अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों में यही रुझान दिख रहा है। उसी प्रकार का रुझान देश में भी दिखाई दे रहा है। ओमिक्रॉन के चलते तेजी से नए संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। यह दौर इस महीने के आखिर तक जारी रहेगा और संक्रमण चरम पर पहुंच जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी ओमिक्रॉन की संक्रमण दर अलग-अलग है। दिल्ली में जहां नए संक्रमण 84 फीसदी ओमिक्रॉन के हैं। वहीं, मुंबई में यह प्रतिशत 45 के करीब दर्ज किया गया है। यदि देश भर की बात करें तो एनसीडीसी के आंकड़ों के अनुसार अभी 19-20 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं, लेकिन तेजी से इसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है।
 
ज्यादा लोग होंगे संक्रमित
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि इस महीने के आखिर तक ओमिक्रॉन की हिस्सेदारी 90 फीसदी या इससे भी ज्यादा होगी। खासकर उन लोगों में इसका संक्रमण ज्यादा हो सकता, जो अब तक टीके या संक्रमण से वंचित हैं। हालांकि जिस प्रकार से इसके लक्षण हल्के हैं, वह राहत पहुंचाने वाला है। इसलिए लोगों को बचाव के उपाय करने चाहिए, लेकिन भयभीत नहीं होना चाहिए। भले ही संक्रमण तेज हो, लेकिन यह डेल्टा की तुलना में कम घातक है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में 45 दिनों के भीतर संक्रमण चरम पर पहुंचकर घटा है। दूसरे देशों में भी मामले तेजी से बढ़े हैं, इसलिए भारत में भी विशेषज्ञों की नजर इस पर लगी हुई है।

दिल्ली में 84 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रॉन की डरा देने वाली रफ्तार सामने आई है। यहां कोरोना के जितने मरीज मिल रहे हैं उनमें से 84 प्रतिशत में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है। सिर्फ 8.5 प्रतिशत में डेल्टा की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से संक्रमण दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और रविवार को यह 6.5 फीसदी तक जा पहुंची। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंगलवार को पाबंदियों पर कोई फैसला ले सकता है।

बरती जा रही है सतर्कता

50 फीसदी केंद्रीय कर्मी घर से काम कर सकेंगे।
केंद्र ने अवर सचिव स्तर से नीचे के अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी।
मुंबई में 9वीं कक्षा तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद। गोवा में भी ताला।
झारखंड में शिक्षण संस्थान,स्टेडियम पार्क, चिड़ियाघर, जिम आदि बंद।
जमशेदपुर में दो ट्रेन रद की गईं।
अमेरिका में तमाम उड़ानें रोकी गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button