पैरालाइज्ड पिता ने बिस्तर पर की पेशाब, तो बेटे ने की पिता की हत्या!
नई दिल्ली। दो साल पहले पिता पैरालाइज्ड हुए तो बेटा उनकी देखभाल करता था। सुबह से लेकर शाम तक दोनों ने ढेर सारी शराब पी थी। शाम को पिता ने बिस्तर पर पेशाब कर दी। इससे बेटा गुस्से में आ गया और उसने पिता का गला घोंट दिया। इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम में हुआ तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। जांच के बाद बेटे सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पीड़ित की पत्नी, जोकि पति से अलग रहती थी ने अपने बेटे पर शक जताया तो पुलिस इसकी जांच करने लगी थी।
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि आनंद पर्वत थाने में एक शख्स की मौत की कॉल रात करीब 9 बजे मिली। पुलिस को एक स्वाभाविक मौत का मामला लग रहा था। जांच में पता चला कि मृतक जितेंद्र शर्मा दो साल से पैरालाइज्ड थे, जिनको शराब की लत थी। पत्नी घर से अलग मोहल्ले में रहती थी। परिवार में दादा-दादी थे। दादा की पेंशन और किराए से घर का खर्चा चलता था। पति की मौत पर पत्नी भी आ गई, जिसने बेटे पर शक जाहिर किया। बेटा इनकार कर रहा था। पुलिस ने बॉडी का आरएमएल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टरों ने गला घोंटने की बात कही। जांच के दौरान पड़ोसी का बयान लिया, जिसने बताया कि वारदात वाले दिन बाप-बेटे के साथ उसने भी शाम 6.30 बजे तक शराब पी थी। सुमित से कड़ाई से पूछताछ की, तो टूट गया। बेड पर टॉयलेट करने पर हत्या की बात कबूल ली।