पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना गिरफ्तार

चंडीगढ़
पटियाला हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता और मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को पुलिस ने रविवार (01 मई) सुबह मोहाली में गिरफ्तार कर लिया है। बरजिंदर सिंह परवाना विस्तारा की फ्लाइट से सुबह 7:20 बजे मुंबई से मोहाली पहुंचा था। इंस्पेक्टर शर्मिंदर सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पटियाला टीम ने उन्हें मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।
जानें पटियाला हिंसा के बारे में?
29 अप्रैल को स्थानीय शिवसेना नेताओं द्वारा निकाली गई खालिस्तान विरोधी रैली के दौरान दो समूह आपस में भिड़ गए। पटियाला में काली माता मंदिर के पास हुई झड़पों में पथराव किया गया और तलवारें भांजी गईं। घटना उस वक्त हुई जब शिवसेना (बाल ठाकरे) पटियाला में काली माता मंदिर के पास खालिस्तानी गुटों के खिलाफ मार्च कर रही थी। रैली का नेतृत्व पंजाब शिवसेना (बाल ठाकरे) के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश सिंगला ने किया।