देश
प्रधानमंत्री मोदी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश पर्व दिवाली के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। प्रधानमंत्री ने सबके जीवन में खुशियों की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, दिवाली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अगले ट्वीट में कहा, सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। दिवाली चमक और प्रकाश से जुड़ा हुआ है। यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाए। मुझे आशा है कि आप परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार दिवाली मनाएंगे।