अवैध संबंधों की बलि चढ़ गया प्रिंस, प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर ली थी जान
गाजियाबाद
गाजियाबाद के टीलामोड़ की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से करीब तीन माह से लापता चल रहे युवक की हत्या होने की बात सामने आई है। युवक की हत्या अवैध संबंधों को लेकर गला दबाकर की गई थी और फिर शव को लिंक रोड के नाले में फेंक दिया गया था। टीलामोड़ थाना पुलिस व स्वाट टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर प्रिंस की बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं, जबकि 31 दिसंबर को लिंक रोड थाना पुलिस को सड़ी-गली अवस्था में मिले उसके शव की शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। इसको लेकर टीलामोड पुलिस डीएनए टेस्ट भी कराएगी।
टीलामोड़ थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि ग्राम सरूरपुर जिला बागपत निवासी 23 वर्षीय प्रिंस इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। वह गांव जावली स्थित क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग लेता था। वह 19 दिसंबर 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। प्रिंस की मां राजरानी ने टीलामोड़ थाने में बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दौरान 31 दिसंबर 2021 को थाना लिंक रोड पुलिस को सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान नहीं होने के चलते अज्ञात में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, टीलामोड़ पुलिस को सर्विलांस टीम की मदद से महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी थी। प्रिंस की कुछ नंबरों पर लगातार बात होती थी। इन नंबरों की मदद से अहम सुराग मिले। पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रिंस के जिला गौतमबुद्धनगर निवासी सुरेंद्र की पत्नी से अवैध संबंध होने की बात सामने आई। इसकी भनक सुरेंद्र को लग गई थी। सुरेंद्र ने पत्नी को अपने झांसे में लेकर प्रिंस को घर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने नीरज, राहुल और विकास निवासी पंचशील कॉलोनी के साथ मिलकर प्रिंस की गला दबाकर हत्या कर दी थी। वहीं, शव की तस्वीर देखकर परिजन ने प्रिंस होने से इनकार किया है। टीलामोड़ थाना प्रभारी महावीर चौहान ने बताया कि पुलिस जल्द ही डीएनए टेस्ट कराएगी।