पंजाब पुलिस ने किया जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, ISI से जुड़े तार

अमृतसर
पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। खबर है कि गोपनीय जानकारी साझा करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के भी गिरफ्तार किया है। खास बात है कि पंजाब पुलिस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और देशद्रोहियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए अभियान चला रही है। फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है। खुफिया कार्रवाई में राज्य के स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने कोलकाता के रहने वाले जफर रियाज और बिहार के मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि ये दोनों अमृतसर के मीराकोट चौक पर किराए की जगह पर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामले में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मोहाली में हुआ था हमला
हाल ही में पंजाब के मोहाली स्थित पुलिस के इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर्स पर हमला हुआ था। आरोपियों ने रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) के जरिए पुलिस कार्यालय की इमारत को निशाना बनाया था। शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने मामले में लखबीर सिंह लांडा को मामले का मुख्य साजिशकर्ता घोषित किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा ने कहा था, 'मुख्य साजिशकर्ता लखबीर सिंह लांडा है। वह पंजाब के तरण तारण जिले का रहने वाला था। वह गैंगस्टर था और 2017 में कनाडा शिफ्ट हो गया था। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख वाधवा सिंह के करीबी हरिंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी था।'