देश

राजस्थान 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 21 नए मामले आए सामने, मचा हड़कंप, जयपुर में सबसे ज्यादा मामले

जयपुर

देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत बढ़ती जा रही है। राजस्थान में बीते 24 घंटे के अंदर ओमिक्रॉन के कुल 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से जयपुर में 11 मामले, अजमेर में 6 और उदयपुर में 3 केस मिला है। प्रदेश में कुल प्रदेश में अचानक से ओमिक्रॉन के इतने मामले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों को मिलाकर कुल 43 ओमिक्रॉन केस अब तक पाए जा चुके हैं।

नाइट कफ्र्यू लागू, लेकिन सख्ती नहीं
बता दें कि राजस्थान में कोरोना से निपटने से लिए नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू किए गए हैं। हालांकि इनका कड़ाई से पालन नहीं हो पा रहा है। बता दें कि यहां पर मुख्यमंत्री ने कल समीक्षा बैठक की थी। इसमें निर्देश दिए गए थे कि जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज नहीं लगाई है, उनकी लिस्ट बनाई जाएगी। ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।  

विदेश यात्रा और विदेशियों से संपर्क
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे से आज ही ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों में पांच विदेश से लौटे हैं, वहीं तीन अन्य विदेशी यात्रियों के संपर्क में आए थे। फिलहाल प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 43 हो चुकी है। इनमें से 28 जयपुर, सात अजमेर, चार सीकर और तीन उदयपुर से हैं। एक पेशेंट महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में फिलहाल कोरोना के कुल 244 एक्टिव केस हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button