सिसोदिया आज दिल्ली विधानसभा में पेश करेंगे बजट, इन बातों पर रहेगा फोकस

नई दिल्ली
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार यानी आज (26 मार्च) को दिल्ली विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। दिल्ली विधानसभा में शनिवार को सुबह 11 बजे 2022-23 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च को शुरू हुआ और 29 मार्च तक चलेगा। वार्षिक बजट के बाद मनीष सिसोदिया वित्त वर्ष 2022-23 की अनुदान मांगों और वित्तीय वर्ष 2012-22 की अनुपूरक अनुदान मांगों को प्रस्तुत करेंगे। उसके बाद, सिसोदिया विधानसभा में "दिल्ली विनियोग विधेयक, 2022" पेश करेंगे।
केजरीवाल सरकार ने लोगों को बताया था कि बजट के लिए आम जनता से सलाह मांगी गई थी। उसी के आधार पर इस साल का बजट तय किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल बजट में केजरीवाल सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण पर फोकस किया जाएगा।