जम्मू-कश्मीर में मस्जिद के बाहर पथराव, सुरक्षाबलों पर फेंके गए पत्थर

अनंतनाग
आज ईद उल-फितर है। दुनियाभर में इस्लाम मजहब के अनुयायी इस पर्व को मना रहे हैं। हालांकि, इस अवसर पर भारत में कुछ स्थानों पर चिंतित कर देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुबह ईद की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर पथराव हुआ। लोगों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके।
पथराव की घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई लोगों को सुरक्षा बलों पर पथराव करते हुए दिखाया गया है। एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक, ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज के दौरान कुछ लोगों ने 'आजाद कश्मीर' की मांग करते हुए नारेबाजी की और, फिर सुरक्षाबलों के आते ही बदमाशों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया।
बरहाल, वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना के बारे में पुलिस की ओर से कहा गया कि, अब स्थिति पर काबू पा लिया गया है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह एक "मामूली झड़प" थी, जो किसी गलतफहमी से हुई थी।"
वहीं, जो वीडियो सामने आया है, उसमें कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के एक वाहन पर पथराव होते देखा जा सकता है। आज तड़के राजस्थान के जोधपुर में भी हिंसा भड़क गई। वहां इंटरनेट बंद है।