देश

दूल्हे ने बारात में किया हुड़दंग, दुल्हन ने किसी और से रचा ली शादी

  चूरू

राजस्थान के चूरू में एक दूल्हे को शादी के दौरान हुड़दंग करना और घंटों तक नाचते रहना महंगा पड़ गया. दोस्तों के साथ डांस के चक्कर में दूल्हे के देर रात तक मंडप में नहीं पहुंचने पर इंतजार कर रही दुल्हन ने दूसरे युवक से शादी रचा ली. दुल्हन के परिजनों ने नाराज होकर ये फैसला किया था. इसके बाद दूल्हे को बिना शादी किए ही लौटना पड़ा.

मामला चेलाना बास गांव का है जहां देर रात तक दूल्हा और उसके दोस्त डीजे की धुन पर नाचते रहे. बारात में आए दूल्हे और उसके दोस्तों की हुड़दंग को देखकर दुल्हन ओर उसके परिजन नाराज हो गए. गुस्से में दुल्हन और उसके परिजनों ने पूरी बारात को ही वापस लौटा दिया.

हुड़दंग से परेशान होकर दुल्हन के परिजन और गांववालों ने उसकी शादी दूसरे युवक से करा दी और विदाई भी कर दी. अब दूल्हा पक्ष ने थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के अनुसार 15 मई को हरियाणा के सिवानी वार्ड संख्या 10 में रहने वाला अनिल बारात लेकर राजगढ के चेलाना बास, मंजू नाम की युवती से शादी करने पहुंचा था. हालांकि पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाकर मामला शांत करा दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक रात करीब 9 बजे बारात निकली थी और दुल्हन के घर पहुंचते ही करीब डेढ सौ लोग डीजे की धुन पर थिरकने लगे. डीजे की धुन और शराब के नशे में बाराती ऐसे डूबे कि रात 2 बजे तक डांस करते रहे और इस दौरान दुल्हन मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रही.

रात 2 बजे तक दूल्हे के मंडप में नहीं पहुंचने से शादी की रस्में भी रुक गईं. इस बात से दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने जब बारातियों को हुड़दंग बंद करने को कहा तो वो नाराज होकर झगड़ा करने लगे. दूल्हे के बहनोई और फूफा ने कहा कि हमारी मर्जी के बिना दूल्हा आगे नहीं जा सकता है.

वहीं दूसरी तरफ फेरों का शुभ मुहूर्त निकल गया जो 1 बजकर 15 मिनट पर था. जब दूल्हा बार-बार कहने पर भी समय पर नहीं पहुंचा तो  दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी किसी अन्य लड़के से कराने का फैसला कर लिया.

रात में उसी मंडप में दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन की शादी किसी दूसरे लड़के से करा दी और जब वो गाड़ी में बैठकर ससुराल के लिए विदा होने लगी तो दूल्हे को होश आया. इसके बाद बारात को वापस लौटना पड़ा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
100 let života: účinné tipy prodloužení Jak bělit prádlo doma: 5 jednoduchých metod pro Syrová zelenina: zdravější volba Borščový dresink Jak odstraňovat škůdce: Tři pokojové rostliny, které přitahují Ženy odhalují účinný životní trik, Odborník identifikoval rostliny, které by neměly být vysazovány