देश

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार, पिछले 24 घंटों के अंदर सामने आए 9,520 नए मरीज

नई दिल्‍ली

कोरोना वायरस महामारी अभी पूरी तरह से देश के अंदर से खत्म नहीं हुई है। दो साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन करोना के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की और से शनिवार 27 अगस्त को जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,520 नए मामले सामने आए हैं, जबिक 12,875 मरीज कोरोना से ठीक हो गए है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 44398696 तक पहुंच गई है। वहीं, संक्रिय मामलों की बात करें तो 87311 है। देश में अभी तक कोरोना से 527597 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 41 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाली की संख्या 43783788 है। वहीं, दूसरी और देश में कोविड वैक्सीन की 2113981444 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।
 
मिजोरम की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के 101 नए मामले पिछले 24 घंटों के अंदर सामने आए है। हालांकि, सबसे अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 620 नए मामले आए हैं। 1,066 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मृत्यु हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button