देश

‘भारत की वैक्सीन का लोहा दुनिया ने माना, किसानों पर सरकार का फोकस- राष्ट्रपति कोविंद

नई दिल्ली
 सोमवार 31 जनवरी को संसद में बजट सत्र 2022 की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही की शुरुआत की गई. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का समय है. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से पिछले सालों में कराए गए कार्यों का उल्लेख किया है. आइए 10 बिंदुओं के जरिए जानते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण की पूरी बात…

राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें…

1- आज़ादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धा-पूर्वक स्मरण करता हूं.

2- सरकार और नागरिकों के बीच यह परस्पर विश्वास, समन्वय और सहयोग, लोकतन्त्र की ताकत का अभूतपूर्व उदाहरण है. इसके लिए, मैं देश के प्रत्येक हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर का, हर देशवासी का अभिनंदन करता हूं.

3- कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के सामर्थ्य का प्रमाण कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम में नजर आया है. हमने एक साल से भी कम समय में 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाने का रेकॉर्ड पार किया.

4- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत में बन रही वैक्सीन्स पूरी दुनिया को महामारी से मुक्त कराने और करोड़ों लोगों का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं.

5- सरकार ने 8000 से अधिक जन-औषधि केंद्रों के माध्यम से कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराकर, इलाज पर होने वाले खर्च को कम किया है.

6- मेरी सरकार की आस्था, अंत्योदय के मूल मंत्र में है, जिसमें सामाजिक न्याय भी हो, समानता भी हो, सम्मान भी हो और समान अवसर भी हों।

7- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मेरी सरकार सभी गरीबों को हर महीने मुफ्त राशन दे रही है.

8- बेटे-बेटी को समानता का दर्जा देते हुए मेरी सरकार ने महिलाओं के विवाह के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर पुरूषों के समान 21 वर्ष करने का विधेयक भी संसद में प्रस्तुत किया.

9- आज भारत विश्व में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बनकर उभरा है.

10- मेरी सरकार के निरंतर प्रयासों से, भारत एक बार फिर, विश्व की, सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button